पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है । अधिक ठंड और कोहरे की वजह से यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है ।रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है । कई रेलगाड़ियों के समय और रूट में परिवर्तन किया जा रहा है ।शीतकालीन अवकाश के चलते लोग पर्यटक स्थलों की तरफ अपने निजी वाहनों से भी जा रहे हैं । लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । सड़कों पर वाहन चलाने में उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । तेज ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर के बाद स्थिति मैं सुधार होने की संभावना है शीत लहर के साथ-साथ बारिश ने भी लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
