*आज गुरुवार को बीकानेर आएंगे ऊर्जा मंत्री श्री भाटी*
बीकानेर,3 नवंबर। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी गुरुवार को दोपहर एक बजे जयपुर से रवाना होकर सायं सात बजे बीकानेर आएंगे।
श्री भाटी गुरुवार से रविवार तक श्रीकोलायत एवं बीकानेर के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ऊर्जा मंत्री सोमवार एवं मंगलवार को श्रीकोलायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में आमजन से रूबरू होंगें तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने मेले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
*नोखा में शुक्रवार को जनसुनवाई करेंगे श्री डूडी*
बीकानेर, 3 नवंबर। राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी शुक्रवार प्रातः 10 बजे नोखा स्थित डूडी हाउस में आमजन की समस्या सुनेंगे।
श्री डूडी ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आम जन से मुलाकात करते बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
*शनिवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला*
बीकानेर, 3 नवंबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शुक्रवार रात्रि 9:35 बजे जयपुर से रेल मार्ग से प्रस्थान कर शनिवार प्रातः 4:10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री शनिवार एवं रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रविवार रात्रि 11:20 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।