Mon. Nov 17th, 2025

IMA बीकानेर ब्रांच का होगा कार्यक्रम

बीकानेर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे का आयोजन होगा । इस दिन पूरे देश में सभी डॉक्टर्स , स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग आमजन के लिए विभिन्न आयोजन करेंगे । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर शाखा के सानिध्य में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर शाखा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है जिसमें बीकानेर की अनेक स्वैच्छिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहती है ।

वयम क्लब होगा सहयोगी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर ब्रांच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर का वयम् क्लब इस बार सहयोगी रहेगा ।  क्लब के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वयम क्लब के सभी सदस्य भाग लेंगे एवं क्लब ने इस विशाल रक्तदान शिविर के लिए जन-जन में प्रचार प्रसार करने का जिम्मा लिया है।  क्लब के संस्थापक सदस्य अमित व्यास ने बताया कि वयम क्लब के भी कई सदस्य रक्तदान करेंगे।

वयम क्लब एक परिचय

वयम क्लब बीकानेर और बीकानेर के बाहर के अनेक संभ्रात लोगों का एक समूह है। इसमें समाज सेवा, स्वास्थ्य ,साहित्य, राजनीति ,शिक्षा ,खेलकूद वं अनेक क्षेत्रों के संभ्रांत लोग इस क्लब के सदस्य हैं । क्लब द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न आयामों में समाज सेवा की जाती है ।  क्लब में वरिष्ठ एडवोकेट अजय पुरोहित वरिष्ठ बैंक अधिकारी चंद्रकांत व्यास. चिकित्सक डॉ अबरार अहमद डॉ नवल  गुप्ता, डॉ राहुल हर्ष अवर फॉर् नेशन के सुधीश शर्मा, वरिष्ठ टैक्स कंसलटेंट मदन मोहन व्यास वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुधांशु व्यास, रक्त दानवीर इंद्र चंद्र चांडक ,शिक्षाविद जेठमल सुथार ,डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ,आनंद हर्ष ,यूथ एंटरप्रेन्योरआंतर भारती राष्ट्रीय ट्रस्ट  पुणे के यूथ एंटरप्रेन्योर मनोज व्यास , चर्चित समालोचक श्याम नारायण रंगा, प्रसिद्ध उद्यमी कमल कल्ला, रवि पुरोहित ,अमित व्यास, गोविंद जोशी आदि सदस्य इस क्लब से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *