बीकानेर। पत्रकारिता का सबसे महत्वपूर्ण संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ,जार बीकानेर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है । नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष धीरेंद्र आचार्य को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। इसी के साथ विशाल स्वामी को महासचिव और नारायण उपाध्याय को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है । इनके अलावा एक जंबो लिस्ट जारी की गई है । इसमें विभिन्न पदों पर बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी गई है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरेंद्र आचार्य ने कहा कि मैं अपने पद पर रहते हुए जार संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हित में जो भी कल्याणकारी हैं उसके लिए सदा तत्पर रहूंगा । जार के पूर्व अध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि सर्व सम्मति से गठित कार्यकारिणी के आगामी कार्यक्रम मुख्य और रूपरेखा तैयार की जाएगी । जार के संरक्षण मंडल के सदस्य अनुराग हर्ष ने बताया कि कार्यकारिणी का पैनल बीकानेर के पत्रकारों की सर्वसम्मति से बनाकर प्रदेश मुख्यालय जयपुर भेजा गया जहां से इस कार्यकारिणी को अंतिम रूप देकर घोषित किया गया है । इस बार की कार्यकारिणी में वरिष्ठ एवं अनुभवी नए सदस्यों को जोड़कर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप गई है । जिससे जार की गतिविधियों को और संबल मिलेगा । वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि जार ही एक पत्रकारों का ऐसा संगठन है जो सबसे पुराना एवं पत्रकारों के प्रति समर्पित है।