राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य राज्य सरकार जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अनेकों आयोजन करने जा रही है । इसी के क्रम में प्रथम 2 दिन सभी मंत्री जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । इसके पश्चात सभी मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक वरिष्ठ मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । चार दिवस के कार्यक्रमों में 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 800 करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। सभी मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में जाकर सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।