महामहिम राष्ट्रपति ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत में आयोजनों की गांव से लेकर महानगरों तक धूम रही। देश का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले पर मनाया गया जहां भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली । तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भारत के महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष और कैबिनेट के सभी वरिष्ठ मंत्री वहां मौजूद थे। दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में भारत की तीनों सेनाओं ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया। पूरे भारतवर्ष से आए अनेक कलाकारों ने अपने राज्य की कला एवं संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
देश के सभी राज्यों में मनाया गया गणतंत्र दिवसभारतवर्ष के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया।
संभाग एवं जिला मुख्यालय पर भी हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन राजस्थान प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय जिला मुख्यालयों पर भी गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ और मुख्यतः राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली । इसी क्रम में बीकानेर जिले के डॉक्टर करण सिंह स्टेडियम में कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात रविंद्र रंगमंच पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉक्टर बी डी कल्ला ने बीकानेर की 40 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।