Mon. Feb 10th, 2025

राजस्थान में पिछले 7 दिनों से कोरोना कहर बरपा रहा है । इसी के चलते सरकार ने हर दिन नई गाइडलाइन जारी करते करते अंततः राजस्थान की सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दीए। सरकार ने पहली गाइडलाइन में जयपुर और जोधपुर के नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का ऐलान किया था । लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण आज सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए राजस्थान की कक्षा 1 से 12 की सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए । जयपुर में कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण बढ़ रहा है । जयपुर के अलावा जोधपुर बीकानेर व अन्य क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के संचालन पर कोई निर्णय नहीं हुआ है । गाइडलाइन में उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे कॉलेज यूनिवर्सिटी को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है । इनकी कक्षाएं अनवरत जारी रहेगी । स्कूल पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रखने के आदेश दिए हैं । स्कूलों के बंद होने के कारण मध्यम दर्जे के स्कूल और दूरदराज गांव के इलाकों में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था नहीं होने के कारण इनकी पढ़ाई पिछले 2 सालों की तरह ही बाधित होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।

रविवार को जारी गाइडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *