जयपुर ,राजस्थान के गृह विभाग ने पिछले महीने कोरोना के संक्रमण के बढ़ने से जो पाबंदियां लगाई थी उनमें आज शिथिल के आदेश जारी करते हुए सार्वजनिक समारोह एवं विवाह समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है । इसी के साथ रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी समाप्त कर दिया गया है । विभाग ने आदेश जारी करते हुए इन सभी सार्वजनिक आयोजनों की सूचना आयोजकों को ऑनलाइन पोर्टल पर देने के लिए पाबंद किया है।
