बीकानेर ,9 फरवरी कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का बीकानेर में आगाज हुआ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू हुई यात्रा लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय कर अंबेडकर सर्किल पर पहुंची यात्रा के दौरान कांग्रेस के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे कांग्रेस के वार्ड पार्षद संगठन के पदाधिकारी कांग्रेस के मंत्री और यात्रा के प्रभारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में जुटी भीड़ को देखकर नेता खुश दिखाई दिए और उनको आगे होने वाले चुनाव में अच्छे परिणाम आने की उम्मीद जगी है आज हुए कार्यक्रम की पूरी व्यवस्थाएं संभाल रहे महेंद्र वह अनिल कल्ला ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस कार्यक्रम को वार्ड अनुसार किया जाएगा आज की यात्रा में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के साथ सैकड़ों समर्थक पैदल चले इस दौरान डॉ एसएन सुबाराव के द्वारा गाए गए गीत नौजवान आओ रे नौजवान आओ रे गीत गुंजायमान हो रहा था कार्यकर्ता पूरे जोश से जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगा रहे थे सुबह 10:00 बजे शुरू हुई यात्रा लगभग 2:00 बजे अंबेडकर सर्किल पहुंची जहां पर डॉक्टर बी डी कल्ला ने बाबासाहेब आंबेडकर के मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शरीक होकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया।
