बीकानेर । धर्म कर्म से जुड़े लोगों के लिए कल का दिन विशेष पूजा अर्चना का रहेगा क्योंकि कल श्रावण के सोमवार के साथ-साथ प्रदोष का भी शुभ संयोग बन रहा है । भगवान शिव की उपासना करने वाले लोगों के लिए कल का दिन विशेष महत्व का है श्रावण के सोमवार के साथ प्रदोष होने के कारण कल शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना रहेगी और शिवालयों में मेले जैसा माहौल रहेगा बीकानेर के शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर ,धरणीधर महादेव मंदिर ,महानंद महादेव मंदिर और अन्य शिवालयों पर लोगों की भीड़ रहने की आशंका है फूल माला प्रसाद के लिए कल विशेष स्टाले लगेगी। कल भगवान शिव का पंचामृत से विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।