कल गुरु पूर्णिमा देशभर में आयोजन
कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश में विभिन्न मठों एवं आश्रमों में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर शिष्य अपने गुरु की पूजा कर गुरु पूर्णिमा मनाएंगे । सनातन धर्म के अनुसार गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है । पूरे देश में आदि देव गुरु शंकराचार्य की परंपरा से गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया जाएगा । जिन शिष्यों के गुरु वर्तमान में है उनका शरीर पूजन किया जाएगा तथा जिनके गुरु अब स्वर्गवासी हो गए हैं वह अपने गुरु के पादुकाओं का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजन कर गुरु पूर्णिमा का आयोजन करते हैं एवं भंडारा भी किया जाता है ।
बीकानेर के स्वामी करपात्री धर्म संघ संस्कृत विद्यालय देवी कुंड सागर में भी कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल आयोजन किया जाएगा । आयोजन से जुड़े श्री श्याम जी व्यास ने बताया कि इस अवसर पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य श्री श्री धरानंद सरस्वती गुरु महाराज के शिष्यों द्वारा उनका भव्य पूजन किया जाएगा । इस अवसर पर भगवान शिव एवं वीर बजरंगबली का अभिषेक पूजन भी किया जाएगा । दिनभर भंडारे का आयोजन भी होगा।