Sat. Dec 14th, 2024

विक्टोरियस स्कूल सभागार में होगा आयोजन *विभिन्न स्कूलों के 100 विद्यार्थी लेंगे भाग*

करुणा इंटरनेशनल चेन्नई के निर्देशन में विक्टोरियस ग्रुप  आफ स्कूल के संयोजन में कल  9 मार्च को विक्टोरियस सभागार में मानवीय मूल्य पर विद्यार्थियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के करुणा क्लब के लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा और 3:00 बजे तक चलेगा । इस कार्यक्रम में करुणा इंटरनेशनल चेन्नई के राष्ट्रीय सचिव श्री पदम छाजेड़ भी उपस्थित रहेंगे । दो सत्रो में होने वाले इस कार्यक्रम में 6 विषयों पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।  इसमें शाकाहार ,व्यसन मुक्ति ,करियर में मानवीय मूल्यों का महत्व ,विद्यालयों में करुणा क्लब का संचालन एवं गतिविधियां जैसे विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ अपनी बात विद्यार्थियों के समक्ष रखेंगे । प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक सत्र में विद्यार्थी विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए प्रश्न भी पूछेंगे। कार्यक्रम में करुणा इंटरनेशनल चेन्नई के राष्ट्रीय सचिव श्री पदम छाजेड़ श्री भूपेश चरण श्री जतन दूगड़, संपद दुग्गड उपस्थित रहेंगे । विभिन्न विषयों पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील वोडा राष्ट्रीय करियर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली गिरिराज खैरीवाल डॉ महेंद्र व्यास अनुराधा जैन सेनुका हर्ष राजेश रंगा,मनोज व्यास   घनश्याम साद विभिन्न  सत्रों में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *