मुंबई ,भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज कोरोना और निमोनिया के कारण निधन हो गया । लता मंगेशकर पिछले 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आई थी महामारी से 28 दिन तक संघर्ष करने के बाद आखिर स्वर कोकिला जिंदगी की जंग हार गई । मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने महज 13 साल की आयु में ही संगीत के क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखाना प्रारंभ कर दिया था। 92 वर्षीय लता मंगेशकर ने लगभग 80 वर्षों तक संगीत की दुनिया में अपना वर्चस्व दिखाया और लगभग 1000 फिल्मों में अपने गाने दिए। लता मंगेशकर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर छा गई है । संगीत से जुड़े लोगों में उदासी देखते ही बनती है।