Sat. Feb 15th, 2025

⛅ *दिनांक – 21 जनवरी 2022*
⛅ *दिन – शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – शिशिर*
⛅ *मास –  माघ
⛅ *पक्ष –  कृष्ण*
⛅ *तिथि – तृतीया सुबह 08:51 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र – मघा सुबह 09:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग – सौभाग्य शाम 03:06 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅  *राहुकाल – सुबह 11:27 से दोपहर 12:50 तक*
⛅ *सूर्योदय – 07:19*
⛅ *सूर्यास्त – 18:20*
⛅ *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
🌙 चन्द्रमा आज सम्पूर्ण दिवारात्रि सिह में
🕉️ आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम
🕉️ ( मे, मो, टा, टी, टू, )
आदि अक्षरो पर रखे जा सकते है ।
इनकी जन्म की राशि सिह है
सिह राशि का स्वामी ग्रह सूर्यदेव है ।
इनका जन्म पाया रजतपाद से है ।
⛅ *व्रत पर्व विवरण – संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 9:25)*
💥 *विशेष – *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *21 जनवरी 2022 शुक्रवार को संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 9:25)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻 *-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *