ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी आज प्रातः 11 बजे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू रघुवर दयाल गोइल द्वारा स्थापित खादी मंदिर बीकानेर एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित खादी मंदिर द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग भंडार (ग्राम शिल्पा) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दोपहर 1 बजे बीकानेर से कोलायत के लिए प्रस्थान करेंगे। पंचायत समिति कोलायत में आमजन से मुलाकात करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे।
श्री भाटी 21 जनवरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस कोलायत में प्रातः 11 से दोपहर दो बजे तक आमजन से मुलाकात तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को प्रातः 9 बजे बज्जू के लिए प्रस्थान करेंगे तथा बज्जू के आईजीएनपी गेस्ट हाउस में आम जन से मुलाकात तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे।
ऊर्जा मंत्री 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे बीकानेर सुजानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग और नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री मेघवाल 21 जनवरी को 5 केवाईडी, 8 केवाईडी और 17 केवाईडी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम पूगल में करेंगे। श्री मेघवाल 22 जनवरी को पूगल में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे तथा सांय 5 बजे पूगल से प्रस्थान कर बीकानेर आएंगे।