Tue. Jul 15th, 2025

🙏 ।। जय शंकर ।। 🙏

🌞 ~ *आज का हिन्द् पंचाग
⛅ दिनांक – 31 जनवरी 2022
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ *मास – माघ
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – चतुर्दशी दोपहर 02:18 तक तत्पश्चात अमावस्या
⛅ नक्षत्र – उत्तराषाढा रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात श्रवण
⛅ योग – वज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिद्धि
⛅ राहुकाल – सुबह 08:40 से सुबह 10:04 तक
⛅ सूर्योदय – 07:17
⛅ सूर्यास्त – 18:27
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🌙 चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि मकर राशि मे।
🕉️ आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम
🕉️ ( भो, ज, जी, ख, खी, )
आदि अक्षरो पर रखे जा सकते है ।
इनकी जन्म की राशि मकर है ।
मकर राशि का स्वामी ग्रह शनिदेव है ।
इनका जन्म पाया ताम्रपाद से है ।
⛅ व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक
💥 विशेष – चतुर्दशी और अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण 🌷

🙏🏻 सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।
😌 इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।
🌳 इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।
🌿 इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *