दोहा 18 दिसंबर 2022 की रात लियोनल मेसी के कैरियर में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई । उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना रविवार रात खेले गए फीफा विश्व कप के फाइनल मे पेनल्टी शूटआउट तक चले मैच को 4-2 से जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की बादशाहत को खत्म की और खिताब अपने नाम कर लिया । मेसी के विश्वकप करियर का यह आखिरी मैच था उनके करोड़ों प्रशंसकों की प्रार्थना रंग लाई और अर्जेंटीना 36 साल बाद फिर चैंपियन बना अर्जेंटीना ने तीसरी बार खिताब जीता।