Mon. Nov 17th, 2025

राम गोपाल शर्मा होंगे माध्यमिक शिक्षा के नए जिला शिक्षा अधिकारी

बीकानेर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बीकानेर  महेंद्र शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सुनील  बोड़ा एडीओ  ओम प्रकाश  गोदारा की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ आपार आईडी वर्क प्रोग्रेस के संबंध में बैठक की गई जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

नए जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी

श्री महेंद्र जी शर्मा ने सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वे सभी आपार आईडी वर्क को अनिवार्य रूप से गति प्रदान करें एवं सभी बच्चों की आपार आईडी बनाना सुनिश्चित करें इस संबंध में निजी विधालय संचालकों में  राजेश रंगा  मनोज राजपुरोहित  रणजीत स्वामी  मनोज व्यास अनुराग हर्ष और सुरेंद्र डागा आदि ने आपार आईडी वर्क में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिसके लिए एमआईएस प्रभारी दामोदर भाटी और कार्यालय के पीएसपी आरटी प्रभारी अविकान्त पुरोहित ने उक्त समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी दी पूर्व में भी अपार आईडी वर्क के लिए कार्यालय में 29/12/2024 को बैठक सम्पादित की गई थी साथ ही  महेंद्र  शर्मा ने अपार आईडी वर्क प्रारंभ न करने वाले विद्यालयो को भी अवगत कराया की जिन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया है वे कार्य की महत्वता को ध्यान में रखते हुए कार्य प्रारंभ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *